News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन
विभिन्न रोगों में योग चिकित्सा के महत्व पर आधारित पुस्तक ’’योगा थैरेपी फाॅर डिसीज’’ का विमोचन
’’वैश्विक महामारी ’’कोरोना’’ से निर्णायक जंग में योग की भूमिका रहेगी अहम- फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप), अन्तर्राष्ट्रीय योग एवं मेडीटेशन टैªनर
’’अभी तक भारत वर्ष में ’’कोरोना’’ के नियन्त्रण में अच्छी प्रतिरोधक क्षमता एवं योग का अहम रोल- डाॅ0 एन0ए0 शाह, अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक एवं सी0ई0ओ0 ’’ओरा योगा स्टूडिया’’।
’’योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से बनेगा दुनिया का सिरमौर- डाॅ0 सुधीर गिरि, कुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
’’योग को बढावा देने के लिए विश्वविद्यालय का ’’योगा साईन्स’’ विभाग पूरे देश में चलायेगा ’’योग जागरुकता अभियान- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
’’आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’ओरा अन्तर्राष्ट्रीय योगा स्टूडियो’’ के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद योग एवं ध्यान शिविर’’ का आयोजन किया, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योगा ट्रेनर ’’फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप) एवं विख्यात योगा गुरु डाॅ0 एन0ए0 शाह ने ’’सोशल डिस्टेसिंग’’ के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों/शिक्षको को योग के गुर सिखाये।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’स्वामी दयानन्द सरस्वती योग सभागार में आयोजित ’’वृहद योग एवं ध्याान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय योग ट्रेनर फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप), ओरा योगा स्टूडियो के सी0ई0ओ0 डाॅ0 एन0ए0शाह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया।
विख्यात योगा ट्रेनर डाॅ0 फिलिपा गूम्स वियना एवं डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अनुलोम विलोम, कपालभाति मोरासन, शीर्षासन व्रजासन ताडासन, लाफ्टर योगा समेत कई योगासन एवं ध्यान मुद्राऐ विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सिखाई। उन्होने अदभुत योग क्रियाओ के शानदार प्रदर्शन द्वारा सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वर्ष में जनसंख्या घनत्व ज्यादा एवं सीमित संसाधनो के बावजूद अभी तक कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण में योग का बहुत योगदान रहा है।
फिलिपा गूम्स ने कहा कि जल्द ही पूरा विश्व इस महामारी से मुक्त होगा एवं इस निर्णायक जंग मे योगा
एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। उन्होने कहा कि कोरोना की दोनो लहर की प्रभावी रोकथाम में योग की अहम भूमिका रही।
कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय का ’’योगा साईन्स’’ विभाग पूरे देश में ’’योग जागरुकता अभियान’’ चलाकर लोगो से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करेगा। कुलाधिपति एंव प्रतिकुलाधिपति ने अतिथियों को शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 मोहित शर्मा, डाॅ0 विपिन, विकास कौशिक, डाॅ0 राजेश सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, रिन्की शर्मा, विवेक शर्मा, विश्वास त्यागी, ब्रजपाल सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि लोग उपस्थित रहे।

THE BREAKDOWN

DESIGN
DISPLAY
RECEPTION / CALL QUALITY
PERFORMANCE
SOFTWARE
BATTERY LIFE
ECOSYSTEM

Graet

Great Device if you want to buy a new mobile !

User Rating: 2.45 ( 4 votes)

Kaushal Jha

I Am Kaushal Jha. I Am From Meerut. An Assertive, Creative , Innovative And Hardworking. I Have Knowledge About Digital Marketing. Search Engine Optimization, Social Media Marketing, Social Media Optimization, Google Analysis, Affiliate Marketing, Posting Blog. Digital Marketing Activity.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
B.Ed Full form : Duration, Eligibility, Age Limit , Admission And Apply Online