World Heart Day
Warning: Undefined array key "host" in /home/u281074099/domains/venkateshwaragroup.in/public_html/vgiblog/wp-content/plugins/jannah-optimization/inc/lazyload.php on line 149
Warning: Undefined array key "host" in /home/u281074099/domains/venkateshwaragroup.in/public_html/vgiblog/wp-content/plugins/jannah-optimization/inc/lazyload.php on line 149
Warning: Undefined array key "host" in /home/u281074099/domains/venkateshwaragroup.in/public_html/vgiblog/wp-content/plugins/jannah-optimization/inc/lazyload.php on line 149
Warning: Undefined array key "host" in /home/u281074099/domains/venkateshwaragroup.in/public_html/vgiblog/wp-content/plugins/jannah-optimization/inc/lazyload.php on line 149
’’विश्व हृदय दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में ’’रोल आॅफ बैलेन्स लाईफ ईन कार्डियक हैल्थ’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं हृदय जागरुकता रैलीभारतीय सेना के पूर्व विख्यात चिकित्सक ब्रिगेडियर डाॅ0 एस0के0 अग्रवाल एवं हैदराबाद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 बी0एस0 राव को उनकी शानदार चिकित्सा सेवाओ के लिए किया सम्मानित। संस्थान परिसर में जागरुकता रैली निकालकर सभी को अपने दिल को स्वास्थय रखने के लिए किया प्रेरितहृदय मानव शरीर का सबसे बेहतरीन एवं सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के नाते इसकी सेहत पर दे विशेष ध्यान- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।संतुलित एवं संयमित जीवन शैली से हृदयाघात को रोका जा सकता है – ब्रिगेडियर डाॅ0 एस0के0 अग्रवाल, निदेशक विम्स एवं पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक भारतीय सेना।संतुलित खानपान के साथ-2 हृदय को स्वस्थ रखने में योग एवं आध्यात्म का अहम रोल- डाॅ0 बी0एस0 राव, विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ, हैदराबाद।आज विश्व हृदय दिवस पर वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में ’’रोल आॅफ बैलेन्स लाईफ ईन कार्डियक हैल्थ’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तो के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञो एवं चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। सेमीनार के पश्चात् चिकित्सको ने संस्थान परिसर में हृदय स्वास्थय के प्रति लोगो को जागरुक करने के उददेश्य से जागरुकता रैली निकालकर लोगो को स्वस्थ हृदय के लिए संयमित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।विश्व हृदय दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, मुख्य वक्ता विख्यात चिकित्सक ब्रिगेडियर एस0के0 अग्रवाल, मुख्य वक्ता विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 बी0एस0 राव ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम योग/व्यायाम, संतुलित खानपान, ध्रूमपान निषेध, आदि द्वारा इसकी सेहत का विशेष ख्याल रखे। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता ब्रिगेडियर डाॅ0 एस0के0 अग्रवाल ने बताया कि बिगडती दिनचर्या एवं असंतुलित खानपान, जंक फूड, ध्रूमपान, तनाव, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मदिरापान, प्रदूषण आदि हृदयघात के प्रमुख कारण है। नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खानपान से लम्बे समय तक हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है।मुख्य वक्ता डाॅ0 बी0एस0 राव ने कहा कि आधुनिक समय में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए योग एवं आध्यात्म का महत्वपूर्ण रोल है। नियमित योग एवं ध्यान से तनावमुक्ति के साथ-2 हृदय स्पन्दन अच्छा रहता है। इसके बाद सभी सम्मानित चिकित्सको को शाॅल भेट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, विम्स सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन, अलका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ0 प्रवीन शर्मा, डाॅ0 बी0एन0 सिंह, डाॅ0 बी0वी0 वोरा, डाॅ0 उमेश कुमार, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 एना ब्राउन, डाॅ0 मोहित शर्मा, मोहित झा, अंजलि शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।