शहीद मंगलपाण्डे की जयन्ती पर श्रद्धांजलि
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में महान शहीद मंगलपाण्डे की जयन्ती पर श्रद्धांजलि एवं ’’मंगल पाण्डे-आजादी का अग्रदूत’’ विषय पर संगौष्ठी।संगौष्ठी में उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओ को देश सेवा की शपथ भी दिलायी गयी। निर्विवाद रूप से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रान्तिकारी थे शहीद मंगल पाण्डे- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला। (उ0प्र0)भारतीय सैनिको को ब्रिटिश हुक्मरानो के खिलाफ भडकाकर क्रान्ति की मशाल जलाने वाले महानायक को सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय नमन करता है- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-24 स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में आज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रान्ति दूत एवं 1857 की क्रान्ति के महानायक शहीद मंगलपाण्डे की 194वीं राष्ट्र के इस महान नायक को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ’’मंगलपाण्डे -आजादी का अग्रदूत’’ विषय पर संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओ ने इस महान क्रान्तिकारी के द्वारा देश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जलाने से लेकर भारतीय सैनिकों को अंग्रेजी हुक्मरानो से लोहा लेने का साहस देने की इबादत लिखने पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा उपस्थित स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं को देश सेवा की शपथ भी दिलायी गयी।वेंक्टेश्वरा संस्थान के डाॅ0 सी0वी0 रमन सभागार में ’’मंगलपाण्डे-आजादी का अग्रदूत’’ संगौष्ठी का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि देश को आजाद करने की जंग में हजारो लोगो ने अपने प्राणो की आहुति दी, लेकिन ब्रिटिश हुक्मरानो के खिलाफ सबसे पहले खुला विद्रोह एवं प्रथम क्रान्ति की मशाल जलाने वाले एकमात्र नायक शहीद मंगलपाण्डे ही थे। मंगलपाण्डे पहले ऐसे क्रान्तिकारी थे, जिन्होने ब्रिटिश आदेशो को मानने से इंकार करते हुए भारतीय सैनिकों को अग्रेजो से सीधा मुकाबला करने का साहस दिया। हम भारत माँ के उस महान सपूत को पूरे राष्ट्र के साथ नमन करते है। संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे, डाॅ0 ब्रिगेडियर सतीश अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नर्सिंग प्रिंसिपल डाॅ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, विम्स के वरिष्ठ सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डाॅ0 अलका सिंह, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाह, डाॅ0 योगेश्वर शर्मा, विकास कौशिक, मारूफ चैधरी, अरूण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम इंडिया का आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय गजरौला/ मेरठ उत्तर प्रदेश