बरेली इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय बरेली एवं ए0 वी0 मीडिया के तत्वाॅधान मे आयोजित सम्मान सहारोह मे शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यो के लिए महशहूर बाॅलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी को बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड देकर किया सम्मानित।ऽ मशहूर सूफी गायक लकी अली ने सूफी गानों एवं गजलो की शानदार प्रस्तुति देकर शाम को यादगार बना दिया।ऽ हम युवाओ को गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा देते हुये आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने की और अग्रसर – डाॅ0 सुधीर गिरि चैयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।ऽ कोरोना काल मे सरकार के साथ-साथ निजी हाॅस्पिटल्स एवं शिक्षण संस्थाओ ने एकजुट होकर किया शानदार काम- महिमा चौधरी विख्यात फिल्म अभिनेत्री मुम्बईऽ उच्च गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा देने के साथ- साथ कोरोना काल मे की गयी रिकार्ड ऐतिहासिक स्वास्थ्य सेंवाओं के लिए वेंक्टेश्वरा विश्व्विद्यालय को बरेली इन्टरनेशनल यूनिवर्सीटी एवं ए0 बी0 मीडिया के संयुक्त तत्वाधान मे बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021 से नवाजा गया। ऽ मुख्य अतिथि बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी के हाथों से अवार्ड विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने ग्रहण किया।राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित एक पाॅच सितारा होटल मे अवार्ड सेरमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महिमा चौधरी एवं बरेली ईन्टरनेशनल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 केशव अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया।ऽ इसके बाद उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों से आये डेढ दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों, हाॅस्पिटल्स एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रतिनिधियों को कोरोना काल मे शानदार स्वास्थय सेंवाओं एवं गुणवक्तापूर्ण आनलाईन (डिजीटल) शिक्षा प्रदान करने के लिये ट्राॅफी एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा बिना किसी डेथ केस के 2500 से अधिक कोरोना मरीजों को शतप्रतिशत स्वस्थय रिकवरी देने एवं कोरोना काल मे घर बैठे छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण विश्वस्तरीय ऐजुकेशन देने के लिए बेस्ट ऐजूकेशन अचीवर्स अवार्ड -2021 के सम्मान से नवाजा गया। ऽ मुख्य अतिथि महिमा चोधरी ने कहा कि किसी तरह आप लोगो ने वैश्विक स्वास्थय संकट कोरोना मे सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कोरोना का ना सिर्फ प्रभावि रूप से नियंत्रित किया बल्कि दूसरे देशों को भी इसका उपचार व टीका उपलब्ध कराया। आाप चिकित्सकों, शिक्षाविदों को सम्मानित करते हुए हम गर्व की अनूभूति कर रहे है।ऽ इसके बाद मशहूर सूफी गायक लकी अली ने मेरे रसके कमर, ये जो हल्का-हल्का सुरूर है एवं तेरी मिट्टी मे मिल जाॅवा जैसे सूफी गीतों एवं गजलों की शानदार प्रस्तुति पेश कर शाम को यादगार बना दिया।ऽ वेंक्टेश्वरा समूह के चैयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि नेे अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे टीम वर्क करार दिया। शुभकामनाएं देने वालो मे कुलपति प्रो0 पी0 के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूस पाण्डे, मरेठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात
The Bachelor of Library Science (B.Lib.Sc) is the most popular librarian course , because it… Read More
Overview and Review of Banzaibet Casino for Indian Players For Indian players seeking an exhilarating… Read More
Shri Venkateshwara University/Institute hosted a national seminar on the Importance of Print TV and digital… Read More
Shri Venkateshwara University, along with VGI Meerut, hosted a Poetry Seminar ‘Kavyanjali’ & Literary Award… Read More
The D Pharma fees on an average ranges from INR 12000 to INR 100000 annually… Read More
UP B.Ed JEE 2025: The UP B.Ed Entrance Exam Date 2025 is scheduled for April… Read More