News

चिकित्सक दिवस

चिकित्सक दिवस विशेषाँकः-
वेंक्टेश्वरा संस्थान मेरठ एवं ’’विम्स’’ मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में ’’चिकित्सक दिवस’’ (1 जुलाई) पर ’’चिकित्सक सम्मान समारोह’’ एवं ’’चिकित्सा सेवा शपथ ग्रहण कार्यक्रम’’
’’कोरोना जैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट मे चिकित्सको ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनको क्यूं ’’भगवान के बराबर दर्जा’’ दिया जाता है- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह मेरठ/गजरौला।
’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के चिकित्सको के अलावा कोरोना संकट में दिन रात मानव सेवा मे जुटे देश के अन्य चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को 29 सितम्बर (विश्व हृदय दिवस) पर सम्मानित करेगा वेंक्टेश्वरा समूह- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं सी0ई0ओ0 ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला/मेरठ।
सभी चिकित्सकों को मानव सेवा की शपथ दिलाकर उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
’’आज चिकित्सक दिवस (डाॅक्टर्स डे- 1 जुलाई) को वेंक्टेश्वरा संस्थान मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरूद्ध दिन रात मानवता की सेवा मे लगे 70 से अधिक चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाॅस्पिटल के मुख्य परिसर में चिकित्सको को देश सेवा एवं मानव स्वास्थय सेवा की शपथ दिलाकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही देश एवं दुनिया में कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी।
’’वेंक्टेश्वरा के डाॅ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी कुलपति प्रो0 (डाॅ0) पी0के भारती एवं डीन/प्रिंसीपल (ब्रिगेडियर) डाॅ0 सतीश अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 (कर्नल) प्रद्युम्मन सिंह ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इसके बाद पिछले 80 दिनो से लगातार दिन रात कोरोना के विरूद्ध अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद 70 से अधिक चिकित्सको को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रति-कुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने उपस्थित चिकित्सको को समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाते हुए मानव स्वास्थय को लेकर उनके योगदान को अतुल्यनीय बताया।
’’चिकित्सक सम्मान समारोह’’ को सम्बोधित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हजारो आपदाओ एवं वैश्विक स्वास्थय संकटो समेत कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात डयूटी करने वाले डाॅक्टर्स ने यह सही साबित कर दिखाया कि आखिर क्यूं उन्हे ’’भगवान का दर्जा’’ दिया जाता है। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने बताया कि आगामी 29 सितम्बर (विश्व हृदय दिवस) पर भगवान जैसा दिल रखने वाले देश के दूसरे हाॅस्पिटल्स के चिकित्सको को भी वेंक्टेश्वरा अपने मंच से सम्मानित करेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डाॅ0 संजीव भट, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 सुभाष मिश्रा, डाॅ0 अतुल वर्मा, डाॅ0 वी0वी0 गोसाई डाॅ0 नितेश, डाॅ0 दिपाली, अरूण कुमार गोस्वामी, अंजलि शर्मा, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम मीडिया का हार्दिक आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रति कुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय मेरठ/ गजरौला उत्तर प्रदेश

Kaushal Jha

Hello, I Am Kaushal Jha I'm a certified SEO and Wikipedia Expert. I am efficient and experience in ✅On-page SEO, ✅Off-page SEO, ✅Voice Search SEO ✅Technical SEO, ✅Competitor Analysis, ✅Keyword Research, ✅SEO Consultation,✅Local SEO, ✅Google My Business (GMB) Optimization, ✅Local Citations,Directories,✅Google Maps citation,✅Rank Google My Business ✅ Wikipedia Page creation, ✅Google Knowledge Panel, ✅Google Knowledge Graph, ✅YouTube Video SEO, ✅YouTube video promotion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button