वेंक्टेश्वरा में ’’सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2021’’ का शानदार आयोजन
ग्रामीण, पिछडे व दुर्गम क्षेत्रो में प्राथमिक स्तर पर स्वास्थय सेवाऐ देने एवं कोरोना काल में लाखो लोगो की मदद करने के लिए मेरठ, हापुड, अमरोहा, बिजनौर एवं संभल आदि जनपदो के पाँच सौ से अधिक सामान्य चिकित्सको एवं आशा कार्यकर्ताओं/बहनों को शाॅल एंव स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान’’ को आगे ले जाते हुए विम्स हाॅस्पिटल में नार्मल डिलीवरी द्वारा बेटी होने पर विम्स देगा निशुल्क सम्पूर्ण उपचार एवं नगद उपहार – डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
अन्तोदय तक प्राथमिक स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाऐ देने वाले ये सभी चिकित्सक एवं आशा बहने भारतीय स्वास्थय व्यवस्था की रीढ- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं सी0ई0ओ0 विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल।
750 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल में मेडिकल सुविधाओ के साथ-2 नववर्ष में पश्चिमी उ0प्र0 के लोगो के लिए डायलिसिस, कैथ लैब न्यरोसर्जरी, कैन्सर सर्जरी समेत एक दर्जन से अधिक सुपरस्पेशियलिटी सुविधाऐ सबसे कम दरो पर विश्वस्तरीय चिकित्सको द्वारा शुरू होगी- डाॅ0 एन0के0 कालिया, विख्यात चिकित्सक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विम्स हाॅस्पिटल।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं विम्स मल्टीस्पशियलिटी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में प0उ0प्र0 के विभिन्न जनपदो में ग्रामीण क्षेत्रो में प्राथमिक स्तर पर स्वास्थय सेवाओ को अंजाम देने वाले 500 से अधिक सामान्य चिकित्सको एवं आशा बहनो को वैश्विक महामारी कोरोना में किये गये शानदार चिकित्सीय सहायता कार्यो के लिए शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के सी0वी0 रमन केन्द्रीय सभागार में आयोजित सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह-2021 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एन0के0 कालिया, सीओओ डा. अरशद इकबाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि बात चाहे सामान्य बिमारियो/दुर्घनाओं की हो, या कोविड जैसी वैश्विक महामारी की भारत के ग्रामीण क्षेत्रो, दुर्गम एवं पिछडे क्षेत्रो में प्राईमरी स्तर पर स्वास्थय सेवाओ की कमान इन क्षेत्रो में स्वास्थय एवं चिकित्सीय सहायता प्रदान करने वाले आप भाईयों पर होती है। पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह कोविड जैसी वैश्विक महामारी में आप लोगो ने दिन रात संक्रमितो को मदद पहुँचाकर इस महामारी पर नकेल कसने का काम किया।
आप लोग स्वास्थय सेवाओ की रीढ है। आपने एवं आशा बहनो ने जनजागरूकता अभियान चलाकर लाखो लोग को उच्चस्तरीय स्वास्थय केन्द्रो पर पहुँचाकर उनकी जान बचाने का काम किया है।
विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के सी0ई0ओ0 एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने बताया कि आज आप लोगो को सम्मानित करते हुए संस्थान प्रबन्धन स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल उपलब्ध सुविधाओ के साथ-2 जनवरी माह से कैथलैब, डाललिसिस यूनिट, कैन्सर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी जैसी सुपरस्पेशियलिटी सुविधाऐ भी शुरू करने जा रहा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम को कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, , डाॅ0 एन0के0 कालिया , कुलसचिव डॉपीयूषपांडे, सीओओ डा अरशद इकबाल एवं वरिष्ठ सर्जन डाॅ0 इकराम अन्सारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ0 संजीव भट्, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, डाॅ0 राजीव रंजन, , डाॅ0 गोपाल यादव, , मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, मोहित, कुलदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अरूण गोस्वामी, रंजीत, योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 स्मृति गुप्ता ने किया।
BCA Full Form is Bachelor of Computer Applications, a 3-year undergraduate program focusing on computer… Read More
The most popular bachelor’s degree in elementary education is B.El.Ed which is a 4 year… Read More
UP B.Ed JEE Admit Card 2025 will be released on April 14, 2025 for candidates… Read More
The official notification for UP B.Ed Admission 2025 is released on 5th February 2025 with UP JEE… Read More
Shri Venkateshwara University/Institute grandly welcomed BJP’s senior leader & National General Secretary Mr. Sunil Bansal… Read More
Bachelor of Business Administration (BBA): This is the most common bachelors degree in business in… Read More