वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि को वर्चुअल कान्फ्रेस के जरिये ’’महामहिम राज्यपाल’’ द्वारा मिला सम्मान
आँगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं अन्य प्रशंसनीय कार्यो के लिए आयोजक संस्था सी0सी0एस0 (पूर्व में मेरठ विश्वविद्यालय) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महामहिम आनंदीबेन पटेल ने ’’वर्चुअल कांफ्रेस’’ द्वारा किया सम्मानित
निस्वार्थ सेवा, समर्पण एवं टीमवर्क ही आपको दिलाता है सफलता एवं सम्मान- डाॅ0 सुधीर गिरि अध्यश/चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
कुलपति प्रो0 एन0के0 तनेजा एवं कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने 06 अक्टूबर को एक शानदार समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि की दूरदर्शी सोच, विजन एवं गुणवत्ता शिक्षा के आधार पर आगामी एक दशक में वेंक्टेश्वरा समूह देश के शीर्ष संस्थानो में होगा शुमार- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा समूह के अध्यश/चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि को आँगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एंव अन्य सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजक संस्था मेरठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ’’सम्मान समारोह’’ में सहयोग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा ’’वर्चुअल कांफ्रेस’’ के जरिये सम्मानित किया गया।
06 अक्टूबर को अयोजित इस शानदार ’’सम्मान समारोह’’ को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया ने कहा कि बात चाहे वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना की हो, या मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा की हो, आँगनबाडी कार्यकर्ताओ ने बहुत ही शानदार तरीके से अपने काम को अंजाम दिया है इसीलिए वो इस सच्चे सम्मान की हकदार है। इसके अलावा निजी मेडिकल काॅलेजो, शिक्षण संस्थाओ ने भी पिछले दो सालो में शानदार काम करके देश सेवा की मिसाल पैदा की है। ऐसी संस्थाओ एवं लोगो को सम्मानित करते हुए स्वयं को गर्वित महसूस करते है। इसके बाद कुलपति एवं कुलसचिव ने सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा समूह अध्यश डाॅ0 सुधीर गिरि को सम्मान मिलने पर उन्हे बधाईयां/शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया। उन्हे बधाई देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास कौशिक, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
BCA Full Form is Bachelor of Computer Applications, a 3-year undergraduate program focusing on computer… Read More
The most popular bachelor’s degree in elementary education is B.El.Ed which is a 4 year… Read More
UP B.Ed JEE Admit Card 2025 will be released on April 14, 2025 for candidates… Read More
The official notification for UP B.Ed Admission 2025 is released on 5th February 2025 with UP JEE… Read More
Shri Venkateshwara University/Institute grandly welcomed BJP’s senior leader & National General Secretary Mr. Sunil Bansal… Read More
Bachelor of Business Administration (BBA): This is the most common bachelors degree in business in… Read More