वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन को विख्यात ’’ब्रहमकुमारीज अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय’’ माउण्ट आबू द्वारा ’’ग्लोबल पीस एण्ड वैल्यू एजूकेशन एक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ का सम्मान
वेंक्टेश्वरा दुनिया के 140 से अधिक देशों में ब्रहमकुमारीज विश्वविद्यालय के साथ मिलकर करेगा ’’मूल्यपरक शिक्षा (वैल्यू एजूकेशन) का प्रचार-प्रसार
चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने ब्रहमकुमारीज अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के एजूकेशन विंग के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद् डाॅ0 बी0के0 मृत्युंजय एवं देश विदेश की कई जानी मानी हस्तियों की मौजूदगी में इस ’’प्रतिष्ठित अवार्ड’’ को किया ग्रहण।
तकनीकी व्यवसायिक, स्वास्थय शिक्षा से भी ज्यादा जरूरी है ’’संस्कार शिक्षा’’ (वैल्यू एजूकेशन) — डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
वर्ष 2021 में देश एवं विदेश के 100 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों/संस्थानो के साथ अलग-अलग ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ करने वाला प्रथम विश्वविद्यालय बना वेंक्टेश्वरा- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
वैश्विक महामारी कोविड में किये गये शानदार चिकित्सा/मानव सेवा व विश्वस्तरीय आॅनलाईन ’’मूल्यपरक शिक्षा’’ देने के लिए देश एवं दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ’’ब्रहमकुमारीज विश्वविद्यालय’’ द्वारा किया गया सम्मानित।
वेंक्टेश्वरा समूह के खाते में वर्ष 2021 में एक और सुनहरी उपलब्धि दर्ज हुई है। देश के ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत विश्व के 140 से अधिक देशो में अपने ’’मूल्यपरक शिक्षा’’ के संस्थान संचालित करने वाले ’’ब्रहमकुमारीज प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय’’ माउण्ट आबू द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान शानदार चिकित्सीय एंव मानवीय सेवाओ के साथ-2 ’’आॅनलाईन विश्वस्तरीय मूल्यपरक शिक्षा’’ देने के लिए विश्वविद्यालय के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि को ’’ग्लोबल पीस एण्ड वैल्यू एजूकेशन एक्सीलैन्स अवार्ड-2021’’ से सम्मानित किया गया। डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने ब्रहमकुमारीज विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित एक शानदार समारोह में ’’एजूकेशन एवं रिसर्च विंग’’ के चेयरमैन डाॅ0 बी0के0 मृत्युंजय एवं देश व दुनिया की कई जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में यह अवार्ड ग्रहण किया।
ग्लोबल पीस एंण्ड वैल्यू एजूकेशन एक्सीलैन्स अवार्ड 2021’’ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि कोविड की विषम परिस्थितियों एंव चुनौतीपूर्ण माहौल में ’’टीम वेंक्टेश्वरा’’ ने शानदार काम करके हजारो मरीजो को ठीक रकने के साथ-2 शानदार मूल्यपरक शिक्षा देने के काम किया। उसी के सुखद फलस्वरूप ये प्रतिष्ठित पुरस्कार संस्थान की झोली में आया है। हम ब्रहमकुमारीज विश्वविद्यालय के दुनिया भर में फैले संस्थानो के साथ मिलकर ’’वैल्यू एजूकेशन’’ के प्रचार-प्रसार के लिए काम करेगे। विश्वविद्यालय को मिले इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में मुख्य रूप से देश के जाने माने साहित्यकार/कानूनविद् डाॅ0 श्रीगोपाल नारसन, डाॅ0 एण्ड्रयू रिचर्डस, डाॅ0 स्वेतलाना, ब्रहमकुमारीज, यू0के0 मुख्यालय के पीटर वाॅन, डाॅ0 विवेक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं इन्दौर विश्वविद्यालय के डीन डाॅ0 राजीव शर्मा समेत हजारो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि को बधाईया देने वालो का तांता लग गया, जिसमें प्रमुख रूप से कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स सलाहकार डाॅ0 आर0एन0 सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास कौशिक, डाॅ0 राजेश सिंह, अंजलि शर्मा, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
The admission process for BBA programs in 2025 is set to begin soon, so it's… Read More
It was a proud moment for the Venkateshwara Group. Mr. Shubham Malik, a 1st year… Read More
The admission process for the M.Ed program in 2025 is expected to start in May… Read More
The most common library science courses are Bachelor of Library Science (BLibSc) & Master of… Read More
Shri Venkateshwara University/Institute, in collaboration with the UP Association of Journalists, hosted a Media Dialogue… Read More
On National Constitution Day 2024, Shri Venkateshwara University/Institute held a one-day seminar on the importance… Read More